अगर किसी इंसान से बदला लेना हो तो उसे वहां पर चोट दो जहां उसे सबसे ज्यादा दर्द हो और कसम से कह रहे हैं केकेआर के मैनेजमेंट को श्रेयस अयर ने वहीं दर्द दिया है ऐसा लगा कि मानो श्रेयस अयर ने यह मैसेज दिया हो कि ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी यकीनन आप यह मान लीजिए क्योंकि श्रेयस अयर वो खिलाड़ी हैं जिन्हें केकेआर ने जब लिया तब केकेआर टॉप फाइव में नहीं थी लेकिन उसके बाद केकेआर चैंपियन बन गई अभी इस आईपीएलl में भी केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है स्ट्रांग टीम है ऑलमोस्ट सारे खिलाड़ी वही हैं सिवाय कप्तान श्रेयस अयर के
लेकिन अब केकेआर में वो वाली बात नहीं है जो श्रेयस अयर के जमाने में थी और श्रेयस अयर ने जब पंजाब को हराया हिस्ट्री क्रिएट की सबसे लोवेस्ट टोटल आईपीएल का डिफेंड किया तो मानो यह संदेश दिया हो कि कुर्सी पर बाहर बैठ के गौतम गंभीर ने नहीं जिताया था अंदर कप्तानी करते हुए मैंने जिताया था मेरे को अब अंडर रेट मत करना अंडरएस्टीमेट मत करना क्योंकि मैं वो कप्तान हूं जो रोहित और धोनी के बाद सबसे बड़ा आईपीएलl में तोप कप्तान है मौजूदा दौर और श्रेयस अयर पर ये बात सही भी है श्रेयस अयर ने केकेआर को चैंपियन बनाया दिल्ली को फाइनल ले गए पंजाब को जिस तरह
से वह खिला रहे हैं अद्भुत है अविश्वसनीय है अवर्णनीय है अकल्पनीय है लेकिन केकेआर से अपने अपमान का जो बदला लिया है यह बदला भी ऐतिहासिक है क्योंकि केकेआर ने कभी भी गौतम गंभीर के रहते हुए श्रेयस अयर को वो इज्जत नहीं दी केकेआर ने आईपीएल के ऑक्शन में रिटेंशन के वक्त इनका नाम नहीं लिया राइट टू मैच के तहत इनका नाम नहीं लिया इनको छोड़ दिया यह संघर्ष करते रहे यहां तक कहा जाता है कि जब केकेआर के लिए वो खेल भी रहे थे उस वक्त भी केकेआर ने कई सारे अनकैप्ड प्लेयरों के मुकाबले भी इज्जत नहीं दी थी लेकिन श्रेयस अय्यर अब कह रहे हैं कि
मैं फ्लावर नहीं है मैं फायर है फायर है क्योंकि पंजाब किंग्स ने अनथिंकेबल को करके दिखा दिया 111 रन बनाकर भी 16 रन से मैच जीत लिया है अद्भुत अविश्वसनीय वर्णनीय कल्पनीय मतलब 15 ओवर तीन गेंद में जब पंजाब किंग्स 111 बनाती है जिसमें श्रेयस अयर के जीरो होते और श्रेयस अयर मुंह लटका के डग आउट में बैठे होते हैं तो केकेआर के फैन पेजेस से तमाम पोस्ट हो रहे थे मजाक उड़ाया जा रहा था लेकिन फिर जब मैच खत्म हुआ तब केकेआर 95 पर ऑल आउट थी पंजाब किंग्स ने 16 रनों से मैच जीत लिया था यह मैच नहीं अबब्सोल्यूट सिनेमा था क्योंकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस
अयर की अगुवाई में आईपीएल की हिस्ट्री का वन ऑफ द ग्रेटेस्ट थ्रिलर दिखाया था एक ऐसा मैच उसे कोई नहीं भूलेगा पंजाब किंग्स जो पिछले मैच में सरिश के सामने 245 रन नहीं संभाल पाई थी सेकंड हाईएस्ट सक्सेसफुल चेस हो गया था उसने डिफेंड किया है आईपीएलl के इतिहास का लोएस्ट चेस और अय्यर ने बताया कि उन्हें छोड़ना केकेआर की बहुत बड़ी गलती थी 61 पर दो थी केकेआर वहां से 95 फॉर ऑल आउट मैच जो है वो जीत जाती है जो केकेआर ने नहीं की इसी वजह से वन ऑफ द वर्स्ट परफॉर्मेंस ऑफ आईपीएल हिस्ट्री का हो गया सिनेमा था भाई मैच नहीं सिनेमा था वैसे श्रेयस अयर का आज का
दिन बड़ा खास था क्योंकि आज ही के दिन आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला और आज ही के दिन इंपॉसिबल डिफेंड कर दिया अय्यर उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें आप कह सकते हैं कि स्पेशल मैन मैनेजर धोनी रोहित शर्मा के बाद आप तीसरे नंबर पर कह सकते हैं और वो क्वालिटी इनके अंदर है दिल्ली को फाइनल ले जाना डोमेस्टिक में सारी ट्रॉफी जीतना लोएस्ट टोटल डिफेंड करना बहुत क्रेडिट छीना गेंद से बट अय्यर अब टीम इंडिया की कैप्टेंसी के दावेदार हैं गजब है यार अद्भुत है केकेआर से जो बदला लिया मैसेज दिया नेवर डिसरिस्पेक्ट द कैप्टन जिसने ट्रॉफी जिताई और ये केस स्टडी है याद रखिएगा अय्यर फ्लावर नहीं फायर