श्रेयस अय्यर ऑन फायर

चीते की चाल बाज की नजर और नए वाले श्रेयस अय्यर जिनको आप कह सकते हो श्रेयस फायर

 श्रेयस अय्यर पर डाउट नहीं करने का क्योंकि अय्यर जो हैं वह फायर हो गए क्योंकि वह कह रहे हैं क्योंकि जो T20 में टुकुर-टुकुर करते थे हम वह नहीं है जो की अनकैप्ड प्लेयर से कोचिंग स्टाफ बेहतर मानते थे अभी वह तैयार है जिसमें कंसिस्टेंसी है श्रेयस अय्यर फायर में फायर कैप्टंसी में फायर बैटिंग में और अब यही वजह है कि श्रेयस अय्यर के अच्छे दिन आ गए

अच्छे दिन आएंगे भी यार पंजाब किंग्स को लगातार 2 बार जीत दिलाई और लगातार 8 मैच कप्तान के तौर पर जितना और जिस तरह से टीम को लेकर चल रहे हैं और खुद भी बढ़िया परफॉर्मेंस कर रहे हैं अब वह उनके लिए चार चांद लग रहा है मैं अभी भी कह रहा हूं कि पंजाब की टीम बहुत ही खतरनाक है और अभी भी बहुत सारे लोग पंजाब की टीम को हल्के में ले रहे हैं बट जो यह टीम है वह बहुत ही तगड़ी टीम है उसमें यह अय्यर की फॉर्म बहुत बहुत ही ज्यादा खतरनाक 41 गेंद में 97 पहले मैच में नाबाद और दूसरे मैच में 30 गेंद पर 52 नाबाद

अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने ड्रॉप किया था कॉन्ट्रैक्ट से  लेकिन अय्यर फायर जब से बने हैं तब से अच्छे दिन भी आ रहे एक क्रांतिकारी में कॉन्ट्रैक्ट होना इस मैच को भी अय्यर ने लखनऊ के घर जाकर सिक्स मार कर फिनिश किया श्रेयस अय्यर वह खिलाड़ी हैं

 जिन्हें कोलकाता में बैटिंग मिलती ही नहीं थी वेंकटेश ईयर अंतरिक्ष रघुवंशी बाकी सब को बैटिंग मिलती थी श्रेयस अय्यर बेचारे बैठ कर देखा करते थे उनको वहां पर वह रिस्पेक्ट नहीं मिलती थी लेकिन अब फुल इज्जत भी मिली है और अच्छा सा माहौल भी बना और पंटर के साथ मिलकर वेंटर कर भी रहे हैं  आज भी इस मैच में देखो जबरदस्त तरीके से खेल रहे हैं 

श्रेयस अय्यर लखनऊ के खिलाफ क्योंकि ऐसा लग रहा है कि जैसे कि वह कर को ट्रॉल कर रहे हैं और बीसीसीआई को भी संदेश दे रहे हैं अपने कम बैक की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं और शुरू में जिन्हें शॉर्ट बॉल बोली कहा था और टेस्ट में भी ड्रॉप कर दिया था 

और ओडीआई में ही वह ड्रॉप होने ही वाले थे और T20 में उनके बारे में सोचा ही नहीं जा रहा था बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था टाइटल जीतने के बाद ट्रॉफी मिली तो ना ही क्रेडिट दिया ना ही रिटर्न किया गया उस अय्यर ने अब अपने आप को बदल दिया शॉर्ट वॉल वीकनेस पर हंटर मार मार कर छक्का मार रहे हैं ओदी टीम में खूंटा कार्ड के खड़े हो चुके हैं

और टेस्ट में आईपीएल खत्म होने दीजिए उनकी भी वापसी हो जाएगी जिस तरह से अय्यर खेल रहे हैं मुझे लगता है कि T20 में भी मौका मिल जाए

फिलहाल श्रेयस अय्यर पुल शॉट के तगड़े प्लेयर हो गए हैं कैप्टन के तौर पर वह धमाल कर रहे हैं और धीरे-धीरे वह आईपीएल के हिस्ट्री के बड़े कप्तानों में आ रहे हैं उन्होंने अपनी कप्तानी में 72 मैचो में से 42 मैच जीते

और  विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर ने 143 मैच में सिर्फ 68 जीते

गौतम गंभीर जिनका बहुत ही बड़ा नाम था उनकी 129 मैच में से 71 मैच थे

रोहित शर्मा 150 पर 89 था सोचो कितना डिफरेंस है श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे वहां भी पहुंच रहे हैं कप्तानी के तौर पर भी बाकी नए लड़कों से वह बेहतर हैं 

आईपीएल के सारे कप्तानों से भी बेहतर है और पंजाब की टीम जो है वह भी बेहतर है इस टीम में आप ऑप्शन भी देखो प्रियांश आर्य प्रभ सिमरन श्रेयस अय्यर यह तीनों धाकड़ अपने इंडियन प्लेयर और नेहाल बडेरा यह भी इंडियन प्लेयर हैं और शशांक सिंह भी इंडियन प्लेयर उसके बाद सूर्यांश हेकडे इंडियन प्लेयर मतलब की पंजाब किंग्स के पास इंडियन प्लेयर की भरमार है

और गेंदबाजों में भी आपके पास अर्षदीप सिंह है चहल हैं सो इससे दिख रहा है कि पंजाब बहुत ही पावर है ऊपर से लेकर नीचे तक देखी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक बहुत ही पावरफुल लग रही है लग रही नहीं मतलब की है अगर 200 रन भी बना रहे हैं तो भी चेज कर लेंगे 160 है तो भी चेज कर लेंगे और इसी वजह से है श्रेयस अय्यर अपनी टीम को जीता रहे हैं

श्रेयस अय्यर भारी पड़ रहे हैं फिलहाल सबसे चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट रन बनाने वाले हैं और इंडिया में आईपीएल में भी हाईएस्ट रन ग्रेटर हैं आईपीएल मैचेस आखिरी जीत चुके हैं और भविष्य में कप्तान के तौर पर उनका नाम चल रहा है अहमदाबाद में हरा चुके हैं लखनऊ में भी हरा चुके हैं

जो जलवा है वह श्रेयस अय्यर का चल रहा है और बहुत ही जबरदस्त तरीके से इस आईपीएल में  और चलना भी चाहिए उनकी जो टीम है वह भी सॉर्टेड नजर आ रही है 

एक टीम की नजर से जो है पंजाब की टीम्स बहुत ही जबरदस्त टीम है मुझे नहीं याद है कि पिछले कुछ  बीते सालों में कि पंजाब  इतनी स्ट्रांग थी चाहे वह जॉर्ज वेली की पंजाब हो  मैक्सवेल वाली हो चाहे शिखर धवन वाली हो कोई भी ऐसी पंजाब मुझे याद नहीं है मुझे लग रहा है कि 2025 कि पंजाब बहुत-बहुत ही जबरदस्त है टीम है

और अब यह टीम बहुत ही जबरदस्त बवाल काट सकती है क्या आपको लगता है की कहां तक जाएगी पंजाबी टॉप 2 यार टॉप 4 तक टॉप 4 तक तो मैं कह रहा हूं कि पंजाब चा

आप की नजर में श्रेयस अय्यर आप को कैसे लग रहे हैं

Leave a Comment