GT vs RR Match- 23

टाटा आईपीएल का 23वां मुकाबला 9 अप्रैल दिन बुधवार 2025 को बड़ा मुकाबला होने वाला है यह कैसा मुकाबला होगा जो 2022 के फाइनल की यादों को ताजा करेगा जी हां 2022 की फाइनल लिस्ट टीम गुजरात और राजस्थान एक दूसरे के आमने-सामने होंगे यह मुकाबला गुजरात अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने वाली है

अब हम बात करते हैं कि यहां पर पिच रिपोर्ट कैसी होगी

राजस्थान की शुरुआत बड़ी खराब हुई थी लगातार दो मैच हारी अब यह टीम पटरी पर नजर आ रही है अभी यह पिछले लगातार दो मुकाबले जीत कर रही और वहीं पर शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस कमाल  की फॉर्म में है यह टीम पहला मैच हार गई थी उसके बाद जीत की हैट्रिक लगा चुकी है दोनों टीम काफी बेहतरीन लाइव में नजर आ रही है

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की मददगार मानी जाती है हालांकि यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाज के लिए फायदा रहता है लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छी तरीके से आती है जिससे बैट्समैन को चौके छक्के मारने में आसानी हो जाती है नरेंद्र मोदी स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है आईपीएल 2025 के पहले मैच में पंजाब किंग ने गुजरात टाइटंस को 244 रन का टारगेट दिया था इसके जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए थे गुजरात और मुंबई का मैच अभी हाई स्कोरिंग रहा जिसमें गुजरात ने 196 रन बनाए थे ऐसे में गुजरात और राजस्थान के मैच में भी रनों की बारिश होने वाली है

मैं यहां पर कहना चाहता हूं की जो भी कैप्टन टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है इस बात पर कोई भी टेंशन नहीं है कोई भी शक नहीं है क्योंकि यहां पर चेंजिंग पिच मानी जाती है जहां पर यहां पर मैच चेज करने वाली टीम जीती है

अब हम यहां पर गुजरात और राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करते हैं

तो यहां पर है तू हेड रिकॉर्ड गुजरात का भारी नजर आता हुआ दिख रहा है यहां पर कुल 6 मैच हुए हैं 6 मैच में गुजरात ने 5 मैच जीते और राजस्थान ने एक मैच जीता है

GT VS RR HEAD TO HEAD RECORD

MATCH:06

GR WON:05

RR WON:01

गुजरात टाइटंस (GT) PLAYING 11

कप्तान : शुभमन गिल

विकेट कीपर : जोस बटलर

बल्लेबाज : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन,राहुल तेवतिया

ऑल राउंड : राशिद खान, विजय शंकर, 

गेंदबाज : मोहम्मद सिराज, साइन किशोर, के रबाडा, पी कृष्णा, इशांत शर्मा

अब यहां पर साइ सुदर्शन की बैटिंग की बात कर लेते हैं 2025 में साइंस सुदर्शन ने कमाल की बैटिंग में नजर आ रहे हैं यह 2022 से गुजरात की टीम का हिस्सा है वहां से लगातार परफॉर्मेंस कर रहे हैं गुजरात के लिए और जोश बटलर ने भी शुरुआत के तीन मैच में कमल की परफॉर्मेंस दिखाइए

शुभमन गिल ने पिछले मैच में मैच फिनिश करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली है हैदराबाद के खिलाफ उनकी यह परी आई थी यानी कि फॉर्म में वापसी की है हालांकि उससे पहले शुभमन गिल को स्टार्ट जरूर मिलना था लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे और मिडल ऑर्डर में इनके पास हरदिक पैंडया नहीं है डेविड मिलर नहीं है लेकिन इन्होंने रदरफोर्ड पर भरोसा जता है और वह यहां पर शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं

इस सीजन रदरफोर्ड का बल्ला पंजाब के सामने 28 गेंद पर 46 रन और मुंबई के सामने 11 गेंद पर 18 रन और बेंगलुरु के सामने 18 गेंद पर 30 रन और हैदराबाद के सामने 16 गेंद पर 35 रन ऐसी पारी उन्होंने खेली थी

और यहां पर गुजरात के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज 4 मैच 9 विकेट और साइन किशोर 4 मैच 8 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा 4 मैच 5 विकेट ऐसा प्रदर्शन हुआ है गुजरात के गेंदबाजों का

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 (RR PLAYING 11)

1 यशस्वी जयसवाल

2 संजू सैमसन

3 नितीश राणा

4 रिहान पराग

5 ध्रुव जुरैल

6 सिमरन हिटमायर

7 हसारंगा

8 जोफ्रा आर्चर

9 मनीष

10 यदुवीर सिंह

11 संदीप शर्मा

Leave a Comment