रामचंद्र कहे गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा कि फ्री हिट पर भी आदमी आउट हो जाएगा हां जी फ्री हिट पर रियान पराग आउट हो गए और जब वो आउट हुए तो मेरा दिमाग भन्ना गया मैंने कहा यार इतनी बुरी किस्मत मतलब फ्री हिट जब आई थी तब बल्लेबाजों से यह कहा गया था कि बाबू तुमको जीवन दान दिया जा रहा है तुमको एक गेंद के लिए मान लो अमृत पिला दिया गया है कि तुम उस एक गेंद को खेलो मौज काटो जियो चौड़े में रहो मजे करो कुछ नहीं होने वाला कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा तुम एक गेंद तक खुश रहो मस्त रहो लेकिन रियान पराग जो इस बार आईपीएल में हर
मैच में एक स्टार्ट पाकर आउट हो जाते हैं वो बेचारे सुपर ओवर में भी निपट गए और जब वो निपटे तो हमको दिल से बुरा लगा क्योंकि रिहान पराग सीरियसली नो बॉल पर आउट हुए फ्री हिट पर राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल का मैच मैच नहीं सिनेमा था ऐसा लगा कि जयशा बाबू ने पैसा वसूल मैच करवा मजा आ गया था सवाब बन गया था और उस समय के बीच में जब मैच सुपर ओवर में गया तो और मजा आया पहली गेंद हटमायर ने खेली डॉट गई दूसरी पे चौवा मारा तीसरी पे सिंगल लिया रियान पराग आए तीन गेंद पर पांच रन था माहौल टाइट था लगा कि अब क्या होगा मिचल स्टार्क तो तोप बॉलर है लेकिन रियान पराग
भी कम नहीं है रियान पराग पहली गेंद खेलते हैं और चौका मार देते हैं लेकिन जब चौका मारते हैं तो रियलाइज़ होता है कि बॉल जो है वो बाहर से डाली गई थी मतलब ये अगर क्रीज है तो यहां से बॉल डाली गई थी और पैर का निशान दिखाई पड़ा अंपायर ने काफी देर के बाद उसे नो बॉल करार दिया काफी लोग हैरान थे कि ये नो बॉल क्यों थी क्योंकि पैर आगे नहीं गया था क्रीज के बाहर गया था और अगर बाहर वाली लाइन को आप टच करते हैं तो भी बॉल जो है वो नो बॉल दी जाती और इसी बात को लेकर ये पूरा माहौल था लेकिन नो बॉल राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग की किस्मत को और खराब कर गई क्योंकि नो बॉल
पर बल्ले बल्ले होती है नो बॉल पर आमतौर पर लोग यह मानते हैं कि यहां से मौज कटेगी राजस्थान भी यह मान रही थी कि पहले तीन बॉल पर पांच था अब तीन बॉल पर नौ है और अगली दो बॉल पर अगर चौका लग गया तो 17 18 रन चाहिए होंगे और 17 18 रन बनाना इतना आसान नहीं होता क्रिकेट में लेकिन फिर वक्त बदला जज्बात बदला हालात बदला और राजस्थान रyल्स हार गई क्योंकि अगली गेंद जो नो बॉल थी उस पर स्टार्क की गेंद पीछे लग गई बचने की कोशिश की पीछे कोने में गई और वहां से उठा के राहुल ने बॉल स्टार्क को दे दी स्टार्क ने छुआ दिया रियान पराग बेचारे थैंक यू अगेन
फ्री हिट पर रियान पराग आउट हुए हैं आई मीन सीरियसली अबे फ्री हिट पे कौन आउट होता है मेरे भाई सुपर ओवर फ्री हिट मतलब नो बॉल तो जीवनदान वाली होती है बट क्या करें मतलब ये हो गया दुर्भाग्य देखिए अगली गेंद पर भी राजस्थान रॉयल्स का विकेट गिर गया मतलब राजस्थान रॉयल्स छह गेंद नहीं खेल पाई अब अगर आप में से किसी को नहीं पता तो बता दें कि जब सुपर ओवर होता है तो छह गेंदे फेंकी जाती है और उस छह गेंद में नियम क्या होता है कि आपके पास तीन बल्लेबाज होते हैं स्ट्राइककर नॉन स्ट्राइककर एक जो एक पे उतरा और एक बैट्समैन और आ सकता है अब वो कौन आएगा
कैसे आएगा वो आप तय कर सकते हो लेकिन यह होता कि अगर दो खिलाड़ी आउट हो गए तो फिर आप ऑल आउट हो गए राजस्थान रॉयल्स जिनके पूरे मैच में विकेट नहीं गिरे थे जो पूरे मैच में स्ट्रांग थी वो यहां पर दोनों विकेट गिरा देती है मतलब लिटरली राजस्थान ने पूरे मैच में चार विकेट गवाए थे और इस एक ओवर में उनके दो विकेट गिर गए जिसमें खासतौर पर रिहान पराग का फ्री हिट पर आउट होना मेरी समझ से परे था रियान पराग का मैच में भी खराब था 11 बॉल पे आठ रन बनाए बेचारे स्ट्राइक रेट बचाने के चक्कर में दोबारा जब आए वहां वहां भी नपे वैसे रिहान पराग की टीम तो
हार गई और रियान पराग के लिए क्या आपको बुरा लग रहा है मतलब सीरियसली फ्री हिट पर आउट होना यार इससे बुरा क्या हो सकता है मतलब किस्मत इससे ज्यादा कितनी खराब हो सकती है जीताज जीता मैच राजस्थान हार गई फ्री हिट पर आउट
होकर काफी डिसपॉइंटिंग है यार
