KKR vs SRH : KKR Bowlers decimate SRH batting

आपकी तरह मैं भी मायूस हूं दिल दुखा है लेकिन टूटा तो नहीं है उम्मीद का दामन छूटा नहीं है उम्मीद इस बात की है कि आईपीएल में इस प्रकार के मैच होंगे जिससे हमें भी आपको खबर सुनने में मजा आएगा कुछ मसाला सुनेंगे हम भी क्योंकि एसआरएच (हैदराबाद) की टीम को देखकर हमको लगा था कि यह टीम कमल की है बेमिसाल है और इस साल कुछ करेगी धमाल

पहले मैच में ऐसा हुआ भी लेकिन फिर पता लगा कि भैया यह फायर नहीं फ्लावर वाली टीम है हां मतलब की टीम में तो फायर है टॉप 7 तक तो पूरा का पूरा फायर है लेकिन आज के मैच में फ्लावर निकल आए मतलब कि चीन का माल बन गई है हैदराबाद की टीम चल गए तो चांद तक नहीं तो सीधे-सीधे शाम तक

दिमाग में रखते हैं 300 बना नहीं पाते हैं 150 तक पहुंच नहीं पाते और नतीजा यही होता है कि केकेआर कोलकाता ने इसीलिए हैदराबाद को अपने घर में पटक दिया बेइज्जत कर दिया है जलील कर दिया है और क्रिकेट जो है आज बड़ा फीका फीका सा हो गया है हम उम्मीद करते हैं कि कोलकाता और हैदराबाद का मैच होगा तो बड़ा ही शानदार होगा इसको देखने में बहुत ही मजा आएगा लेकिन यहां पर कुछ भी नहीं हुआ

हालांकि कोलकाता की पारी में कुछ इंटरेस्ट आया था बढ़िया सी परी आई थी जब रहाणे ने और अंक्रिश रघुवंशी ने शुरुआत करी थी उसके बाद आखिरी में रिंकू और वेंकटेश अय्यर ने जो कुछ भी किया वह बहुत ही शानदार बैटिंग की उसमें सीट करने में मजा आ रहा था लगा था यार की 200 रन बन गए हैं चलो अब कुछ तो मैच में मजा आएगा जिसे देखकर हम और आप मुस्कुराएंगे मैच का बहुत ही बढ़िया आनंद लेंगे और कहेंगे कि भाई यार आज के मैच में बहुत ही बढ़िया मजा आया बहुत ही शानदार मैच रहा

फिर हैदराबाद कब आई कब गई पता ही नहीं चला फिर नतीजा यह हुआ की 80 रन से कोलकाता ने यह मैच जीत लिया एसआरएच हैदराबाद कोलकाता से पिछले लगातार 5 मैच हार चुका है यह कोलकाता के लिए बहुत ही दिस पॉइंट बात है पिछले साल प्ले ऑफ फाइनल भी हारे थे और इस साल यह वाला मैच हारे ओवरऑल यहां पर रिकॉर्ड 20 और 9 का हो गया 

वही वाली कहानी की यार शेर बने गए थे वहां से मुंह लटका कर चले आए 300 बनाने गए थे और वहां पर डेढ़ सौ वीर नहीं बना पाए और इसीलिए यह मैच हार गए केकेआर कोलकाता ने पंजाब आरसीबी को हैदराबाद को 20 बार हार चुकी है यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड है अगर आप आईपीएल में बात करोगी कि 80 प्लस रन जीतने वाले में तो कोलकाता यह 7 बार काम कर चुकी है यानी कि यह भी अपने आप में एक बहुत ही अद्भुत रिकॉर्ड है और इन सब के वजह जेंट्स कलर वैभव अरोड़ा थे डिस्ट्रॉय एसआरएच हैदराबाद

आईपीएल 2024 फाइनल मैच में पहले ही बोल पर ट्रेविस हेड को आउट किया था और इस बार दूसरी गेंद पर आउट कर दिया और वहीं से लगा कि यार अब तो आधी वाला हिसाब किताब हो गया क्योंकि यार अगर ट्रेविस हेड किसी के सामने डरने लगा है 4 रन बना पाया है 3 गेंद पर दो बार  तो फिर वैभव की तारीफ होनी चाहिए कोलकाता नाइट राइडर्स की तारीफ होनी चाहिए और यही वह मोमेंट्स था जहां से कोलकाता मैच जीत गई कमाल है यार वैभव अरोड़ा अद्भुत है तीन विकेट 29 रन देकर और किसके किसके विकेट ट्रेविस हेड का विकेट ईशान किशन का विकेट और आखिर में हेनरी क्लासन

हेनरी क्लासन का विकेट लेते ही खत्म मुझे क्या आप सबको भी लगा कि यहीं से मैच खत्म हो गया विकेट किलर वैभव अरोड़ा ट्रेविस हेड को जिसने अपना दुश्मन बना लिया कि इनको चलने नहीं देंगे जो भी बोल वह फेंक देते हैं इस बल पर भी आउट हो जाते हैं

ट्रेविस हेड खतरनाक प्लेयर है लड़के लिखने लगे अगर वैभव अरोड़ा को इंडियन टीम में खिला लेते तो क्या पता एक दो ट्रॉफी और भी हमारे पास होती देखो भाई ट्रेविस हेड से गेंदबाजों को डर तो लगता है और ट्रेविस हेड ने इंडियन को डराया भी बहुत है लेकिन इस ट्रेवल्स हेड को दूसरी गेंद पर आउट कर देना पिछले मैच 2024 के फाइनल में पहले ही गेंद पर आउट कर देना तारीफ बनती है वैभव अरोड़ा जी की तारीफ के काबिल भी हुए हैं

ईशान किशन क्या कर रहे हो यार आपकी हम लोगों ने कितनी तारीफ की यार इशान किशन एक मैच चल फिर उसके बाद फ्लॉप फ्लॉप फ्लॉप और क्लासन भी चले गए वैभव का माल के थे और वैभव का कमाल का यह असर था कि मैच केकेआर के तरफ था

वैसे तो  कोलकाता के फेवर में कई सारी चीजें गयी कोलकाता की बात करो तो कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे की बैटिंग बहुत ही शानदार थी अंक्रेस रघुवंशी भी पॉजिटिव थे वेंकटेश अय्यर बहुत ही कमाल के पॉजिटिविटी दिखाई उन्होंने

और रिंकू सिंह का भी आज बल्ला बहुत ही शानदार तरीके से चला उन्होंने चौकों की हैट्रिक (4, 4,4) मारी और गेंदबाजी में वैभव हर्षित वरुण

हैरानी की बात तो यह है जितने नाम यह मैंने लिए हैं यह सारे नाम इंडियन है यह सारे प्लेयर इंडियन प्लेयर हैं तो आप देख सकते हैं कि इंडिया में बहुत सारा टैलेंट है कोलकाता का जो यह इंडियन यूनिट है वह बहुत बहुत ही शानदार है उनकी जो कमजोरी हो रही है फिलहाल वह विदेशी यूनिट पर है जिसमें क्वांटन डिकॉक है जो नहीं चल रहे हैं सुनील नारायण है वह भी नहीं चल रहे हैं रसाल ने हालांकि विकेट निकाले हैं लेकिन उनकी भी फॉर्म हालांकि ऐसी नहीं देखने को मिल रही है जैसी होनी चाहिए

हैदराबाद की बात की जाए तो सब नेगेटिव हो गया मतलब शुरुआत तो एकदम ऐसी भरी थी जैसे एरोप्लेन से सिर्फ हवाई हवाई ही बात करेंगे धरती पर नहीं आएंगे फिर बाद में ऐसा हुआ की पंचर हो गए  सारे बल्लेबाज जैसे ट्रेविस हेड पहला मैच 67 रन दूसरा मैच 47 रन फिर उसके बाद 22 रन और 4 रन अभिषेक शर्मा पहले मैच में 24 रन फिर उसके बाद गिरते गिरते 6 रन पर आ गए इशान किशन पहला मैच 106 रन

 फिर उसके बाद 0 रन 2 रन 2 रन नीतीश रेड्डी भैया कितने वीडियो बनाएं की फ्लावर नहीं फायर है कि मैं फायर नहीं फ्लावर है 30, 32,0,9 मतलब की हैदराबाद के लिए इस मैच में कुछ भी पॉजिटिव नहीं हुआ था अगर पॉजिटिव था तो वह यही था कि उनको एक बॉलर मिल गया था जो सीधे हाथ से और बाएं हाथ से दोनों से बॉलिंग कर सकता था और उसे मैच में उसने बोलिंग करी भी थी लेकिन कोलकाता ने इस मैच में तबाही मचाई है

कोलकाता ने बताया कि होम टीम को भी फायदा हो रहा है बहुत सारे लोग कह रहे थे कि होम टीम को एडवांटेज नहीं है लेकिन आज कोलकाता ने यह कर दिखाया है  और यह जो कोलकाता ने 200 रन बनाए थे यह बहुत ही ज्यादा थे यह वाली पिच के हिसाब से उसके बाद जिस तरीके से नई गेंद का इस्तेमाल किया वह बहुत ही अद्भुत था

हेनरी क्लासन जोर लगाते हैं लेकिन थोड़ा बहुत साथ देकर चले जाते हैं ईडन गार्डन में यार 10 रन पर 3 विकेट गिरना बहुत ही बड़ी बात है  बहुत ही बड़ी बात है इसके पहले सीएसके का एक मैच हुआ था वह भी इसी तरह से हुआ था हैदराबाद के प्लेयर देखो ट्रेविस हेड 4 अभिषेक शर्मा 2 ईशान किशन 2 यह कोई बल्लेबाजी होती है यार इससे बढ़िया तो यार गाली के क्रिकेट वाले लड़के भी खेल लेते हैं इस टीम में सारे के सारे में सुरमा प्लेयर भरे हुए हैं कोई भी हल्का-फुल्का प्लेयर नहीं है

और इस मैच में कोलकाता भी लड़खड़ाई थी शुरुआत में अगर आप देखोगे डिकॉक 1 रन पर और सुनील नारायण 7 रन पर आउट हो गए थे लेकिन फिर उसके बाद पार्टनरशिप हुई  बहुत ही स्लो स्टार्ट हुई 15 ओवर में 107 रन थे लेकिन आखिरी के 5 ओवर में विकेट बचे हुए थे और उन में रन मारे गए बहुत ही धुआंधार तरीके से बल्लेबाजी की गई थी इन 5 ओवर में 78 रन ठोक दिए वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने  और फिर यहीं से पता चल गया था कि अब मैच हैदराबाद के हाथों से निकल गया है लेकिन हालांकि उसके बाद भी ऐसा लग रहा था जब उनके बल्लेबाजों की तरफ देखा जा रहा था कि यार यहां पर भी धाकड़ बल्लेबाज हैं कुछ भी हो सकता है इस मैच में लेकिन हुआ क्या हैदराबाद हार गई या सीरन से 16 ओवर में ही सारे विकेट उड़ा दिए ऑल आउट हो गई हैदराबाद

Leave a Comment