GT vs MI : Gujrat Titans Down Mumbai Indians By 36 run

Mumbai Indians की शर्मनाक हार |

एक जमाना था जब मुंबई इंडियंस हारे हुए मैच को जीत में तब्दील कर देती थी

एक जमाना था जब मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर कहता था जहां मैटर बड़ा होता है वहां मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी खड़ा होता है

अब एक ऐसा दौर आया है जहां मुंबई इंडियंस बिना लड़े मैच छोड़ देती है

और यही वजह है मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में लगातार 4 बार हराया 

है गुजरात जब से अपने अस्तित्व में आई है तब से लगातार मुंबई इंडियंस को बार-बार हार रही है

और साल बदलते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस की कहानी नहीं बदलती साल दर साल शर्मनाक 

तरीके से हारना | बिना लड़े हारना | और इस बार भी यही कहानी है

मुंबई इंडियंस 2022 से 29 मैच हार चुकी है जो कि बाकी सभी टीमों के मुकाबले बहुत-बहुत ज्यादा है इतना ज्यादा है कि मुंबई इंडियंस के फेंस को लगने लगा है यह वह मुंबई इंडियंस तो नहीं है जिनको मैं सपोर्ट किया करता था

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो भी हमने देखा वह बड़ा शर्मनाक था हमें देखकर लगा ये  क्या था यह क्यों था यह किस लिए था चाहे वह टीम सिलेक्शन हो चाहे वह खिलाड़ियों का इंटेंट हो 

चाहे वह खिलाड़ियों की जीतने की भूख का खत्म होना और यही वजह है की मुंबई इंडियंस के फैंस कह रहे हैं मुंबई का गोल्डन एरा खत्म हो चुका है

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के जर्सी कप्तान बने हैं तब से 15 माचो में से 11 मैच हार चुके हैं

और फिलहाल राजस्थान के साथ मुंबई जो है सबसे ज्यादा हार इस साल पा चुकी है

5  बार की चैंपियन सीएसके आठवें (8) नंबर पर है और मुंबई इंडियंस नौवें (9) नंबर पर है 

क्यों है क्योंकि गुजरात के 196 के आगे मुंबई इंडियंस ने हथियार छोड़ दिए आज ऐसा लग रहा था कि पोलार्ड वाला जमाना कितना अलग था

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जो पार्टनरशिप थी उसे देखकर लग रहा था कि की मुंबई इंडियंस अभी मैच में है और बाला उठाया ही नहीं जा रहा था ज्यादातर डॉट बोली खेली जा रही थी मैच खेलने के लिए है या जीतने के लिए

क्योंकि बल्ला उठाया ही नहीं जा रहा था सिर्फ और सिर्फ डॉट बॉल यह डॉट बोल वह डॉट बॉल क्या था वह किस लिए था मेरी समझ से परे था मैंने हार्दिक पांड्या को ऐसी बल्लेबाजी करते जीवन में कभी भी नहीं देखा

हार्दिक के ऊपर आप लाख सवाल खड़े करो लेकिन हार्दिक का इंटेंट ऐसा कुछ भी नहीं था आज इंटेंट पर भी सवाल थे वैसे ही जैसे तिलक वर्मा खेल रहे थे बड़ी सी बिखरी खोई -खोई  हुई टीम थी 

196 नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर यह बहुत बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन फिर भी रोहित शर्मा आते हैं 8 पर आउट फ्लॉप रोहित भाई नीली जर्सी में इंडिया के लिए अलग आते हैं

और सोशल मीडिया पर यह मीमस  बन रहे हैं धोनी भाई आखरी में 4  बॉल खेलते हैं और रोहित भाई शुरुआत में 4 बॉल खेल कर आउट हो जाते हैं

जिस सिराज को इनफेक्टिव कहते थे उन्होंने इनको और रीकल्टन को थैंक यू कह दिया

मतलब आप ओपनिंग देखो मुंबई और गुजरात के बीच का फर्क

गुजरात के पावर प्ले मे 66 रन ठोके थे शुभ्मन गिल 18 पर 32 सुदर्शन 18 पर 32 और यहां पर 13 गेंद 14 रन  में यहीं खत्म हो गया था कि भाई साहब 13 पर 14 बनाते हो उसके बाद आईपीएल की हिस्ट्री की सबसे शर्मिंदगी वाली परियों में तिलक वर्मा 196 रन चेज कर रहे हैं और उसमें  6  ओवर में 39 रन बनाते हैं

चलो तिलक वर्मा कोशिश तो कर रहे थे लेकिन हार्दिक पांड्या ने कोशिश भी नहीं की

जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए तब 13,14 एवरेज चाहिए था हर ओवर में और वे 17 गेंद में 11 रन बनाते हैं  64 के स्ट्राइक रेट से

फिर एक प्लेयर आते हैं रॉबिन मिंज इंपैक्ट प्लेयर के रूप में जब आपका इंपैक्ट प्लेयर 1 ओवर में 3 रन बनाता है और दूसरे मैच में 9 गेंद में 3 रन बनाता है तो काहे का इंपैक्ट प्लेयर

और यही वजह थी कि मुंबई की इतनी शर्मनाक हार हुई

Leave a Comment