अगर आप कोलकाता नाइट राइडर के फैन हैं तो आज आपका दिल टूटा होगा और दिल टूटना बनता भी है क्योंकि यार अगर आप 6 ओवर में 90 बनाते हो और 12 ओवर में 160 और उसके बाद 20 ओवर में 238 रन चेज नहीं कर पाते तो फिर दिल टूटना बनता है कोलकाता शुरुआत में चली तो वैसा लगा जैसे की मिसाइल छोड़ दी और आखरी में पुष्प पसेट हुए जैसे कि गुब्बारे में से हवा निकलती है ऐसे फुसफुसा के हवा निकल गई फिर सारी कहानी जाकर रिंकू सिंह पर सीमेंट गई क्या रिंकू सिंह का मैजिक एक बार फिर दिखाई पड़ेगा क्या रिंकू सिंह आखिरी ओवर में 24 रन बना पाएंगे लगा था कि हो भी जाएंगे जब हर्षित ने पहले ही गेंद पर चौका मारा था और लेकिन फिर दो गेंद पर एक रन आता है और फिर रिंकू के पास जीताने भर का भी मौका नहीं होता है रिंकू मारते हैं दो चौका और एक छक्का लेकिन वह काफी नहीं होता है हालांकि कमाल का मैच था कोलकाता और लखनऊ का मैच जो था 238 रन कर नहीं बन पाती है और यह कहानी उनके लिए प्रॉब्लम रही लखनऊ में बनाए थे कोलकाता ने बहुत जोर लगाया हालांकि इस मैच में 472 रन बने इस मैच में 25 छक्के लगे और 45 चौक लगे लेकिन कोलकाता इस मैच में सोच रही होगी हुआ तो हुआ क्या क्योंकि 6 ओवर में कोलकाता के 91 रन थे 91 पावर प्ले में बहुत बड़ा स्कोर होता है
जब सुनील नारायण आउट हुए थे उसके बाद भी पारी स्लो नहीं हुई थी 12 ओवर में 162 रन थे कोलकाता ने जैसे पावर प्ले में बल्लेबाजी भी थी उससे ऐसा लग रहा था कि 250 रन भी चेंज कर सकते हैं क्योंकि सारे बल्लेबाज बाकी थे 12 ओवर 5 गेंद पर 162 रन स्कोर था एक विकेट के नुकसान पर अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे अय्यर खेल रहे थे नीचे आने वाले बल्लेबाजों में देखेंगे तो वेंकटेश ईयर द रमनदीप थे रघुवंशी थे रसल थे रिंकू सिंह थे इतना भारी भरकमपुर वेटिंग लाइनअप होने के बाद भी आप ना मैच जीत पाये तो फिर फैंस का हार्ड ब्रेक होना बनता है हालांकि इस मैच को ऋषभ पंत ने पलटा अब आप कहेंगे भाई पंत ने क्या किया तो अगर आपको समझना है ऋषभ पंत ने क्या किया तो आपको याद करना पड़ेगा वह वाला मैच वर्ल्ड कप फाइनल T20 वर्ल्ड कप का जहां पर क्लासन और मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे ऋषभ पंत जानबूझकर मैच को स्लो कर देते हैं इस मैच में भी ऋषभ पंत ने वही किया मैच को स्लो कर दिया नतीजा यह रहा कि कोलकाता ने 23 रनों पर 5 विकेट गिरा दिए शार्दुल ने जोड़ी में विकेट निकाल दिए और मैच देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह पलट गया वक्त बदल गया जज्बात बदल गए हालात बदल गए रिंकू सिंह ने कोशिश की लेकिन कोशिश की चीज नाकाम हो गई अपने टीम के स्पिनर्स का इस्तेमाल करते हुए ऋषभ पंत ने अपनी टीम को जीत दिला दी अगर आप स्कोर देखो 162 पर 2 और 162 पर 3 166 पर 4 173 पर 5 और 177 पर 6
वक्त बदला जज्बात बदल हालात बदला बल्लेबाज ऋषभ पंत भले ही बल्लेबाजी करने से आने से बच्चे हो लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में बताया कि वह इतने बड़े कप्तान क्यों है क्यों उनकों गोयंका ने कहा था कि यह भविष्य में धोनी और रोहित जैसे हो जाएंगे और वह दिखाया उन्होंने हैदराबाद को हराया मुंबई इंडियंस को हराया और अब कोलकाता को हराया तब हराया जब उनकी टीम में ऐसे कई सारे खिलाड़ी हैं जो चोटिल हैं और खुद को आउट ऑफ फॉर्म हैं और यह कमाल का मैच था
कोलकाता ने पूरी कोशिश की थी मैच जीतने के लिए मैं फिर भी कह रहा हूं अगर आप पावर प्ले में 90 रन बना देते हैं तो आप डिजर्व करते हैं अजिंक्य रहाणे ने क्या पारी खेली लखनऊ में पूरा जोर लगाया था 238 रनों का टारगेट दिया था जिसमें निकोलस पूरन कमाल थे 87 रन मिचमार्च कमाल थे मार्क्रम कमाल थे कोलकाता ने भी इतनी मडनेस दिखाई थी अजिंक्य रहाणे ने भी उतनी ही मडनेस दिखाई थी 35 गेंद पर 61 रन अगर आप 239 चेंज करने जा रहे हो तो वे 61 रन की पारी खेल गए अजिंक्य रहाणे पूरे सीजन में रन बना रहे अगर आप देखोगे पहला मैच में 31 गेंद पर 56 रन 15 गेंद पर 18 रन सात गेंद पर 11 रन 27 गेंद पर 38 रन 35 गेंद पर इस मैच में 61 रन
उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन प्रॉब्लम यह है बाकी लोगों ने साथ नहीं दिया कई बार मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा को इतना बड़ा प्लेयर कहते हैं और भी ऐसे खिलाड़ी हैं
आईपीएल में उनसे बेहतर खेल रहे हैं अजिंक्य रहाणे अगर आप उनकी बैटिंग देखोगे तो क्या कमाल की बैटिंग कर रहे हैं अगर आपने गेंद पकी तो तुरंत कमाल का छक्का लगा मुझे बहुत ही पसंद है अजिंक्य रहाणे का यह नया वाला वर्जन जो की सीएसटी में जाने के बाद उन्होंने वर्जन दिखाना शुरू किया
लेकिन रसाल का वजन मिस कर रहे हैं रसाल का फ्लॉप होना एक बहुत ही बड़ी वजह है 20 गेंद 54 रन चार बार आउट हुए 13 का एवरेज है रसाल का फ्लॉप होना यानी कि कोलकाता की बहुत ही बड़ी परेशानी की वजह बन रहे हैं ऐसा लगता है
रसल जो एक जमाने में जैसा करते थे वह अब निकोलस पूरन में ट्रांसफर हो गया है जिन्होंने आज 36 गेंद पर 87 रन बनाए मुझे लगता है कि यार जो 27 करोड़ ऋषभ पंत को मिले उसमें से 10-5 करोड़ निकलॉस पुरान को दे देने चाहिए पहला मैच निकलॉस पूरन का शतक दूसरा मैच अर्धशतक तीसरा मैच अर्धशतक और फिर 5 में मैच में अर्धशतक
अगर आप निकलॉस पुरान के पांच मैच देखोगे पिछला मैच फ्लॉप था जिसमें हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया था उससे पहले आप देखोगे 44 रन 70 रन 75 रन 61 रन 48 5 मैच में 288 रन 72 का एवरेज और 225 का स्ट्राइक रेट 24 छक्का और 25 चौका मतलब की निकलॉस पूरन अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं अगर आप देखोगे नेकलेस पुराण के आसपास
अगर कोई खिलाड़ी है तो वह है मिचेल मार्स और लखनऊ अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मान रही होगी कि यह दोनों खिलाड़ी उनके ही पास है उनके पास मिचेल मार्स भी है और पूरन मिचेल मार्स 48 गेंद पर 81 रन 5 छक्के और 6 चौका मिचेल मार्स ने भी इस बार मैच पलट दिया ऑरेंज कैप होल्डर बने हालांकि इसी मैच में निकलॉस पूरन ने कैप् छीन ली
लेकिन मिचेल मार्स मैं 36 बोल 72 रन दिल्ली के सामने 31 बोल 52 रन हैदराबाद के सामने फिर एक मैच फ्लोप था फिर उसके बाद 31 बल पर 60 रन मुंबई इंडियन के सामने इस बार 48 गेंद पर 81 रन कोलकाता के सामने लखनऊ के गेंदबाजों की बात की जाए तो रवि बिश्नोई अच्छी गेंदबाजी की आखिरी ओवर में बचाया दिवेश राठी ने जो एक सुनील नारायण को आउट किया वह एक बड़ा विकेट था
उसके बाद उनका सेलिब्रेशन एक बहुत ही बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है मतलब की तीन मैच में तीन सेलिब्रेशन पहले मैच में लड़के ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया दूसरे मैच में नेरिमान का सेलिब्रेशन किया वह जुर्माना लग गया इस बार अपने आइडल को आउट किया और जमीन पर सेलिब्रेशन किया इस लड़के में दम खम है इस लड़के ने भी काफी चीज
इस मैच में पलटी है और जबर्दस्त गेंदबाजी की है इस मैच में इनकी भी तारीफ होनी चाहिए वैसे ही जैसे ही शार्दुल ठाकुर की होनी चाहिए शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हुए खराब गेंदबाजी की 52 रन दे चुके थे फिर ठाकुर ने दो इंपॉर्टेंट विकेट निकाले जो मैच पलटने वाले थे पहले तो रसल का विकेट था जो बहुत ही जबरदस्त विकेट था
और उससे पहले अजिंक्य रहाणे का विकेट था और यह दोनों विकेट बहुत ही कठिन टाइम पर आए और ऐसी की वजह से यह मैच जो है पलट गया और बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की बट राठी सिर्फ इकलौते बॉर्डर है लखनऊ के जिनकी 10 के नीचे इकोनामी थी
और दिग्वेश राठी एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर मिल गए आकाशदीप चार ओवर 55 रन शार्दुल 52 रन गए आवेश खान 45 रन गए रवि बिश्नोई 47 रन गए इस लड़के ने रन रेट को थोड़ा रोक दिया मैच जबरदस्त था यह कोलकाता के हाथ में मैच था कोलकाता पूरे कंट्रोल में थी 12 ओवर में अगर आप 160 प्लस जाते हैं
तो आपके हाथ में मैच है लेकिन इतना हैवी मिडिल ऑर्डर और इतना हैवी लोअर ऑर्डर होने के बावजूद वह मैच हारते हैं 7 मैच में सिर्फ वह 3 मैच ही जीत पाए काफी उनकी बुरी हालत हो चुकी है
उम्मीद करते हैं कि वह कम बैक करें कोलकाता की टीम बहुत ही अच्छी टीम है लखनऊ फिलहाल जबरदस्त चल रही है इस बार सबसे अच्छी बात मुझे यह लग रही की जो बड़ी टीम में थी मुंबई चेन्नई कोलकाता वह सब नीचे हैं वो में जो परफॉर्मेंस नहीं कर रही थी वह ऊपर खेल रही है सो इस साल कुछ नया आईपीएल में हो रहा है मेरे हिसाब से मुझे ऐसा लग रहा है कि इस साल कोई नई टीम आईपीएल की ट्रॉफी ले जाएगा