यह मुकाबला दिन सोमवार शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है यह मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई और आरसीबी के बीच होने वाला है यहां पर मुकाबला रोहित वर्सेस कोहली होने वाला है यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड में होने वाला है
अभी तक मुंबई की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम दो मुकाबले जीत चुकी है हालांकि इससे पहले वाला मुकाबला को हार गई थी
आप करते हैं यहां पर पिच रिपोर्ट की बात
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है जिससे बल्लेबाजों को स्ट्रोक लगाने में आसानी होती है छोटी बाउंड्री होने के कारण छक्के और चौक लगाना भी आसान होता है हालांकि गेंदबाजों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है अगर वह सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें भी विकेट मिल सकते हैं स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से कुछ मदद मिल सकती है
मुंबई इंडियंस का वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा रहा है इन्होंने यहां 86 मैच खेले हैं जिसमें से 52 मैच जीते हैं और 33 मैच हारे हैं एक मैच टाई रहा था इस मैदान पर उनका उच्चतम स्कोर 234 और न्यूनतम स्कोर 87 रन है
अगर हम मुंबई की बात करें तो यह पांच बार की चैंपियन है हार्दिक पांड्या लगातार दूसरी बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं अभी तक इस टीम का हाल पिछले साल 2024 की तरह ही देखने को मिला है चार मैच खेले जिसमें तीन में टीम को हर का सामना करना पड़ा
और एक ही मात्रा मैच जीता कोलकाता के खिलाफ और वह भी मैच इसी मैदान पर हुआ था वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का 12th मन माना जाता है बड़ा कमाल का मैच होता है हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है वानखेड़े में मैच है फूल तू यहां पर चौके और छक्कों की गारंटी है और यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होगा और यह टारगेट चेज भी हो सकता है
टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान यहां पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी कर सकता है रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस का यहां पर बहुत ही शानदार रहा है उम्मीद है मुंबई अपने फिर से क्राउड को डिसएप्वाइंट नहीं करेगी और जीत का जश्न मनाएगी अगर यहां पर बात मौसम की करें तो इस पर काले घने बादल नहीं बढ़ रहा है
मौसम यहां पर बहुत ही सुहाना रहेगा बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है बारिश होगी तो फिर चौके और छक्कों की यहां पर आपको जबरदस्त लंबी-लंबी चौके और छक्के मिलेंगे
यहां पर हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं उसे पर नजर डालते हैं
RCB vs MI HEAD TO HEAD
MATCH: 33
MI WON: 19
RCB WON: 14
मुंबई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से मुंबई ने 19 जीते और बेंगलुरु ने 14 जीते
मुंबई इंडियन प्लेइंग 11(MI PLAYING 11)
1 रियान रिकेल्टन
2 बिल जेक्स/ रोहित शर्मा
3 सूर्यकुमार यादव
4 तिलक वर्मा
5 हार्दिक पांड्या (कप्तान)
6 नमन धीर
7 मिचेल संटनर
8 दीपक चहर
9 ट्रेंट बोल्ट
10 अश्वनी कुमार/जसप्रीत बुमराह
11 करन शर्मा
अश्वनी कुमार की जगह पर जसप्रीत बुमराह आ सकते हैं
पिछले मैच में रोहित शर्मा अनफिट थे हो सकता है इस मैच में उनका खेलने को मिल जाए यहां पर रोहित शर्मा या बिल जैक में कोई एक ओपन कर सकता है
हालांकि मुंबई इंडियंस की बैटिंग काफी कमजोर नजर आ रही है इस टीम की पूरी बैटिंग लाइनअप सूर्यकुमार यादव के इर्द-गिर्द घूमती है और गेंदबाजी की बात कर ले तो ट्रेंट बोल्ट पिछले साल जो राजस्थान की जर्सी में नजर आ रहे थे हालांकि इस साल मुंबई इंडियंस की जर्सी में वह कमाल नहीं कर पा रहे
बेंगलुरु (RCB) PLAYING 11
1 विराट कोहली
2 फिल साल्ट
3 देवदत्त पाटेकल
4 रजत पाटीदार (कैप्टन)
5 लिविंगस्टन
6 जितेश शर्मा
7 टिम डेविड
8 कुणाल पांड्या
9 भुवनेश्वर कुमार
10 हेजल वुड
11 यश दयाल