RCB VS GT RCB’S Homecoming As GT Win By 8 Wickets

20 ओवर में आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में 250 रन बनाने का ख्वाब देखकर गई थी  आरसीबी जो है वह आज अपने घर में हार गई

किंग की टीम को प्रिंस की टीम ने हराया हराया इसलिए क्योंकि आरसीबी जो है वह हैदराबाद की तरह खेलने लगी थी 250 रन बनाने की ख्वाब में थी नतीजा यह रहा की 6 ओवर में पावर प्ले में  आरसीबी 42 रन पर 4 हो गई  जो भी बड़े-बड़े सुरमा थे बल्लेबाज थे विराट कोहली अरशद खान जैसा नया लड़का उनको आउट कर गया पाटिकल सब को क्यों खिलाया जाता है मुझे पता ही नहीं वह क्लास प्लेयर है उनसे कहा आंधी मार के आओ अंधी मार के आए  आउट हो गए

फिल साल्ट माहौल बनाए हुए थे लेकिन फिर सिराज बाबू ने कहा सुनो हमको आरसीबी से जलील कर कर निकल गया था तुमको भी निकल जाएगा लेकिन उससे पहले हम तुमको जलील करेंगे और आज सिराज जो है वो डीएसपी सिराज नहीं वह डीएसपी मैगरा बिरियाटली सिराज थे भाई साहब जहर गेंदबाजी करी जो गेंदबाजी कर रहे थे अगर उसको आप देखोगे तो ऐसा लगा कि सिराज कह रहे थे 

आज कोई कुछ नहीं रहेगा आज हम जाएंगे हमारा पर्सनल बदला है और बदला लिया उन्होंने लिविंगस्टन के ड्रॉप कैचेज ने माहौल बनाया था लेकिन बटर रदरफोर्ड साई सुदर्शन ने कहा कि कोई यह टीम है कोई स्कोर है चिन्नास्वामी स्टेडियम में 150-175 रन बनाते हो  मतलब की चिन्नास्वामी में 169 नतीजा वह आरसीबी जो नंबर 1 पर थी वह नंबर 3 पर गिर गई  वह गुजरात जो पीछे थी अब वह आगे आ गई 2 मैच जीतकर वापस ट्रैक पर आ गए  आरसीबी वाले कह रहे हैं 

क्या इस साल भी हम बैक टू बेसिस मतलब की 169 रन बन गए यार उसमें भी जीवनदान बहुत था मतलब लिविंगस्टन को बहुत जीवनदान था लेकिन गुजरात ने 2 विकेट पर मार दिया  17 ओवर 5 गेंद में 170 रन बड़ी ही अच्छी तरीके से धुनाई की है गेंदबाजों की भाई साहब कुछ लोगों ने कहा भैया आरसीबी वाले इसलिए हार गए

 क्योंकि रजत पाटीदार को यह था कहीं हम विराट भाई से आगे ना निकल जाए इंस्पिरेशन हमारे विराट भैया है आगे निकल गए तो भी दिक्कत हो जाएगी विराट भैया जब कप्तान बने थे तब शुरू में 3 मैचों मे से2 मैच जीत गए थे और तीसरा वाला हार गए थे 

 तो पाटीदार लगातार 3 कैसे जीत जाते इसलिए पाटीदार ने भी का पहले 2 जीत गए  तीसरा वाला हार जाते हैं तभी तो विराट भैया के बराबर रहेंगे अगर आगे निकल गए तो आरसीबी ग्रेटेस्ट कप्तान बन जाएंगे लेकिन यह कहने सुनने के बीच की कहानी यह है कि गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया और यह मैच आरसीबी के लिए शर्मिंदगी का रिकॉर्ड बनाकर भी लाया

आरसीबी वह टीम बन गई है जो अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैचेस हार चुकी है 44 मैच हारी है दिल्ली के बराबर दूसरे नंबर पर KKR है लेकिन आरसीबी प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 3 पर खिसक गई फिलहाल वह पंजाब जिससे ऋषभ पंत को डर लग रहा था वह रॉकेट की तरह नंबर वन पर बैठी हुई है पंजाब इज राइट नाउ नंबर वन पंजाब अब नंबर वन पर है और गुजरात यह मैच जीत गई

यहां पर गुजरात की हालत जोस बटलर ने बेहतर कर दी है 39 गेंद पर 73 रन की परी बटलर आईपीएल में हमेशा से कमाल कर रहे हैं और इस सीजन भी वह कमाल कर रहे हैं पंजाब के सामने अर्धशतक लगाया मुंबई के सामने 39 बनाए और अब आरसीबी के सामने 73 रन बनाए ऐसा लग रहा है कि इस साल बटर एक नया मिशन लेकर आए मिशन गुजरात को बेहतर करने का

लेकिन यह मैच जो है वह मैच मोहम्मद सिराज का है क्योंकि सिराज ने इस मैच में आतिशबाजी की है धुआं धुआं कर डाला सिराज ने इस मैच को व्यक्तिगत लिया है सिराज ने इस मैच में आरसीबी से बदला लिया है 

पहले बदला सोल्ट को बोल्ड कर कर  पाटिकल को आउट करके और लिविंगस्टन को आउट करके और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकलना अपने करियर की चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेस्ट परफॉर्मेंस देना मोहम्मद सिराज ने इससे पहले 6 सीजन खेले हैं आरसीबी के लिए लेकिन जो परफॉर्मेंस यहां रही है वह परफॉर्मेंस पहले नहीं देखने को मिली यह बेस्ट परफॉर्मेंस उनकी थी इस ग्राउंड पर 4 ओवर 19 रन 3 विकेट

इससे पहले की परफॉर्मेंस थी वह थी 2023 में 4 ओवर 22 रन देकर तीन विकेट एक बार एलएसजी के सामने और एक बार दिल्ली के सामने लेकिन यह वेस्ट था आपको जानकर हैरानी होगी की मोहम्मद सिराज 21 मैच खेले हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम में लेकिन कभी भी 2 से ज्यादा खिलाड़ियों को आउट नहीं किया था  कभी भी 2 खिलाड़ियों को क्लीन वोल्ड नहीं किया था 

सिराज ने वह सब कुछ कर दिया जो वे पहले नहीं कर पा रहे थे लाइन और लेंथ जबरदस्त थी स्पीड जबरदस्त थी और बदला भी ले रहे थे जैसे ही फिल साल्ट ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लंबा छक्का मारा 105 मीटर का लोगों का दिमाग खराब हो गया ओह भाई साहब साल्ट ने क्या मारा है  लेकिन साल्ट ने कहते नहीं है कि जले पर नमक डाल दिया

 लेकिन इस बार नमक को जेल पर डाल दिया लेकिन अगली ही बोल पर सिराज ने साल्ट को आउट कर दिया कमाल है मतलब गुजरात  ने जिन जिन खिलाड़ियों को खासतौर पर गेंदबाजी में दाओं लगाया है उसमें कई खिलाड़ी कमाल के हैं 

जैसे की प्रसिद्ध कृष्णा को देखिए  क्या कमाल की गेंदबाजी यार आखिरी ओवर में देखिए पीटने के बावजूद भी 4 ओवर 26 रन 3 विकेट टिम डेविड को जिस तरह से आउट किया  वह बहुत ही कमाल का था कृष्णा को लेने के लिए नूर अहमद को छोड़ा गया था और मैं  बड़ा हैरान था कि यार कृष्णा के लिए क्यों लेकिन इन्होंने बताया कि क्या कमाल है कृष्णा के अंदर  वैसे ही जैसे साई किशोर कमाल हैं 4 ओवर 22 रन 2 विकेट 

साई किशोर ने कभी कहा था आई एम द बेस्ट बॉलर स्पिनर में वह अद्भुत था यहां पर हालांकि कई लोगों की पिटाई भी हुई इशांत शर्मा पिटे राशिद खान पिटे राशिद खान को 4 ओवर में 54 रन  मतलब क्यों पीटे गए  राशिद खान बहुत पीटे गए आज थोड़ा नहीं पीटे गये बहुत मार मार गए राशिद खान राशिद खान की पिटाई देखकर हमको बहुत ही तरस आ रहा था इतना इनका ओवर कैसे पिट रहा है  राशिद खान को लिविंगस्टन ने बहुत ठोका है

लेकिन इस मैच में फिर से साई किशोर के रन बने हाला कि उनका अर्धशतक नहीं बना लेकिन वह 49 रन पर आउट हो गए एक रन दूर थे अपने अर्ध शतक से 49 रन पर आईपीएल में आप बात करो तो 13 साल बाद कोई खिलाड़ी आउट हुआ है आखरी बार 2012 में माहिक हसीन 49 पर आउट हुए थे क्रिस गेल आउट हुए थे  चिन्नास्वामी की बात कर रहे हैं 

और आज  लेकिन 13 साल बाद अब साइन सुदर्शन आउट हुए हैं साईं सुदर्शन भी कंसिस्टेंसी लेकर चल रहे हैं पहला मैच 74 रन दूसरा मैच 63 रन तीसरा मैच 49 रन अगर आप आईपीएल की पिछली सात पारियों साई को सुदर्शन की देखोगे तो आपको लगेगा कि यहां साइन सुदर्शन कितना बड़ा प्लेयर है  65 रन 84 रन 6 रन 103 रन 74 रन 63 रन 49 रन मुझे लगता है 

कि इंडियन सर्किट में अभी यह टॉप प्लेयर होंगे हालांकि वह इंडियन टीम के किसी भी फॉर्मेट में कहीं भी नहीं खेल रहे लेकिन यह भी है इंडियन क्रिकेट में कितना कंपटीशन है 

लेकिन साई सुदर्शन  27 मैच 4 सीजन में खेले हैं और लेकिन सिर्फ वह एक या दो बार ही सिंगल डिजिट रन पर आउट हुए हैं इस खिलाड़ी की क्या कंसिस्टेंसी है अलग ही लेवल की 22 इनिंग में 2023 से 1000 प्लस रन है जितनी तारीफ करो इस खिलाड़ी की उतनी ही काम है अगर आप आईपीएल में 28 इनिंग के बाद टॉप स्कोरर देखोगे तो सन मार्च के बाद नंबर दो पर वह है इसको लेकर इतनी न्यूज़ क्यों नहीं बनाई जाती है प्रिंस क्यों नहीं बनाई जाती है 

यह लड़का के लिए लोग इतने उत्साह क्यों नहीं होते हैं कि यह भी इंडियन प्लेयर बने भाई आज लिमिटेड ने राशिद खान को बहुत मारा है धुआं धुआं कर लिया इससे पहले राशिद खान लिविंगस्टन के सामने अच्छे थे 22 गेंदों पर 27 रन दिए थे विकेट भी निकाले थे लेकिन आज 17 गेंद पर 39 रन राशिद भाई का यह सबसे खराब परफॉर्मेंस 4 ओवर 55 रन  इनको क्या हो गया है क्यों हो गया है पता नहीं

टिम डेविड भी इस आईपीएल में   भी अच्छा खेला आज लिविंगस्टन और टिम डेविड ने आज आरसीबी की इज्जत बचाई है टिम डेविड ने आखिरी की पांच बॉल पर डबल चौका छक्का वहीं से मैच बन गया था वैसे तो यह मैच खत्म हो जाता

विराट कोहली साहब आज इस मैच में फ्लॉप थे 7 रन बनाकर गये लेकिन ज्यादा फ्लॉप तो नहीं है अगर आप देखोगे आखरी 15 20 इनिंग में सिर्फ दो बार ही सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं आज के मैच में सिंगल डिजिट पर आउट हुए चलो ठीक है लेकिन यह मैच घर पर था आपने तो इसीलिए लोग बहुत ही डिस पॉइंट है 

आरसीबी के लिए पॉजिटिव यह था की टीम डेविड इमिटेशन चले थे लेकिन सबसे बड़ा पॉजिटिव यह था कि भुवनेश्वर कुमार प्रबो की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली आईपीएल हिस्ट्री में हाईएस्ट विकेट टेकर में उनका नाम आ गया 

161 मैच में 183 विकेट ब्राबो ने निकाले थे  आप भुवनेश्वर कुमार ने 172 मैच में 183 विकेट निकाल दिए ब्रावो ऑल टाइम ग्रेट में है मुझे लगता है भुवनेश्वर बहुत अंडररेटेड है मलिंगा से ऊपर है बुमराह से ऊपर है उमेश से ऊपर हैं शुभ्मन गिल ने छक्का मारा और अगली ही गेंद पर आउट प्रिंस को बड़ा परेशान किया सुंदरबन गिल को 64 बॉल खिलाई है सिर्फ 66 रन दिए 

भुवनेश्वर कुमार हालांकि ग्रेट प्लेयर है पावर प्ले के हाईएस्ट विकेट टेकर है 73 विकेट निकल चुके हैं कोई भी आसपास नहीं है इस साल भी बीआरसीबी के लिए पैसा वसूल प्लेयर है पहला मैच खेला सीएसके के सामने 3 ओवर 20 रन आज 4 ओवर 23 रन आरसीबी क्या यहां से कम बैक कर पाएगी यह एक बड़ा सवाल है आरसीबी की कमियां एक्सपोज हुई और वह वापस भी उसी ट्रैक पर आ गये 

       देखते हैं क्या होता है लेकिन यह बहुत ही अच्छी टीम है

Leave a Comment