वह दिन गुजर गए जब सनराइजर्स हैदराबाद टॉप टीम हुआ करती थी एक ऐसी टीम जिसने क्रिकेट की दुनिया में ब्रांड न्यू क्रिकेट लॉन्च किया था वह टीम जिसे फैंस कहते थे कि यह किसी भी दिन किसी भी टीम के सामने 300 रन बना सकती है यह वह टीम है जिससे तुम दुनिया के चाहे कोई भी प्लेयर ले आओ उनके सामने खड़ा कर दो यह टीम उन्हें हरा देगी लेकिन उस दौर से इस दौर तक पहुंचने में सिर्फ एक साल और एक मैच लगा
क्योंकि आईपीएल 2025 के पहले मैच के बाद हैदराबाद की टीम चाइना माल बन गई है की चाल तो चांद तक नहीं तो सीधा शाम तक पहले मैच में यह टीम चली थी तो ऐसा लग रहा था कि अब 300 आएगा और दूसरे मैच से यह हालत हो गई है की डेढ़ सौ बनाने में भी सब होलिया पुलिया हो जा रही है हालत टाइट हो जा रही है
टॉप ऑर्डर ऐसा फ्लॉप हो रहा है जैसे की ताश के पत्ते बिखर जाते हैं गुजरात के सामने कहीं भी वह मैच में नहीं थे शिवाय जब वह दो विकेट ना गिरा दें हैदराबाद के बल्लेबाजों को देखकर लगता है नाम बड़े दर्शन छोटे और गेंदबाजों को देखकर लगता है कि यह गेंदबाजी करना जानते हैं क्योंकि दो विकेट गिरने के बाद भी जिस तरह से वह 16.4 ओवर में 7 विकेट हारे हैं उसे देखकर लगा यही की यह टॉप टीम नहीं है फुस्की टीम में और यही वजह है
हैदराबाद हार रही है हालांकि गुजरात आज बहुत ही खुश होगी क्योंकि मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया और उसके बाद आरसीबी जैसी बड़ी टीम को 8 विकेट से हराया और अब हैदराबाद को हैदराबाद के घर में जाकर साथ विकेट से हराया और वह भी तब हराया जब गुजरात के साई सुदर्शन और जोस बटलर भी फ्लॉप थे
वे दो खिलाड़ी जिन्होंने टॉप फाइव में जगह बना रखी आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर में उनके फ्लॉप होने के बाद भी सुमन गिल की टीम ने लगातार 3 में जीते नतीजा यह कि गुजरात प्वाइंट टेबल पर नंबर टॉप पर आगे नंबर पहले पर दिल्ली है और दूसरे नंबर पर गुजरात है तीसरे य चार पर पंजाब है
और हैदराबाद के फैंस कह रहे हम करें तो करें क्या बेचारे पैसा लेकर मैच देखने आ रहे थे उनको मैच में कुछ मनोरंजन भी नहीं मिला और चार-चार-पांच ओवर पहले ही जा रहे और इसकी वजह है कि हैदराबाद एक दो तीन नहीं लगातार चार मैच हार चुकी है
क्यों क्योंकि सुमन गिल कमाल के बल्लेबाज है 43 गेंद में 61 रन हालांकि इस मैच में मेरे हीरो हैं वह है वह वाशिंगटन सुंदर वाशिंगटन सुंदर इसलिए क्योंकि दो विकेट गिर गए थे बटर के आउट होने के बाद प्रेशर बढ़ा करवा.30 के रन रेट से प्रति ओवर रन चाहिए थे
लेकिन वाशिंगटन सुंदर जिन्हें एक ही भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई वाशिंगटन सुंदर चिन्ह इससे पहले तीन मैच में नहीं खिलाया गया वह मेरी समझ से परे था सुंदर आते हैं और बैटिंग में छा जाते हैं मतलब की सिमरजीत के उसे ओवर में 20 रन ठोके थे वह मैच को चेंज करने वाला ओवर था
हालांकि वह अपने आप से कुछ नाराज होंगे थैंक्स भी नाराज होंगे इमोशनल होंगे क्योंकि वह 49 रन पर आउट हो गए सिर्फ एक रन दूर थे अपने अर्ध शतक से लेकिन उन्होंने इस तरीके से खेल की उनकी मैच जो है टीम जीती जाये
और रही कसर रदर कोर्ट ने पूरी कर दी और बताया क्यों फिलिप्स को बाहर बैठा कर उन्हें खिलाया जा रहा है 16 गेंद पर 35 रन नतीजा यही कि गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से तीन ओवर दो गेंद रहते हरा दिया
अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए और ईशान किशन 17 रन बना कर आउट हो गए क्लासन और रेड्डी दोनों लोग शुरुआत देते हैं लेकिन आगे कुछ नहीं कर पाते एक 21 पर आउट हो जाता है और एक 27 पर अनिकेत इस मैच में चल नहीं हैदराबाद के पावर प्ले में 58 रन थे यही वह टीम थी
जो पावर से लेकर दो से चार ओवर में 58 बना दिया करती थी कुल मिलाकर मामला जो है गड़बड़ा गया और इस हार का सहारा क्रेडिट हैदराबाद की बैटिंग को नहीं बल्कि गुजरात की कप्तानी शुभम दिल को भी देनी चाहिए
जैसे कि वाशिंगटन को ऊपर भेजना या फिर रदरफोर्ड को खिलाना हो या फिर सिराज को खरीदना हो जो शिराज 2024 के आईपीएल में 28 ओवर बोलिंग करने के बाद केवल 5 विकेट ले पाए थे और वह 2025 में केवल 11 ओवर बोलिंग करते हैं और 6 विकेट निकाल लेते हैं
वन मैन ऑफ द मैच बने सिराज यानी कि इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने मैजिक कर दिया सिराज ने हैदराबादी बिरयानी से बढ़िया टेस्ट तो सिराज की गेंदबाजी में था चार विकेट निकाले इस मैच में यह बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस थी कमाल कर दिया था सिराज हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं पहली बार जब उन्होंने चार विकेट निकाले थे
तो 6 मैचेस में जब आरसीबी के लिए खेलते थे तब 87 मैच में एक बार ऐसा हुआ था चार विकेट निकाले थे लेकिन गुजरात के लिए चौथे मैच में यह बड़ा कारनामा कर दिया आज जो सिराज की गेंदबाजी की काबिलियत तारीख की बात चार विकेट चार ओवर में 17 रन देकर और यह शानदार स्टेटमेंट था कि मैं वापस फॉर्म में आ चुका हूं
अब मुझे ऐसा लगता है कि सिराज को टीम इंडिया में वापसी करने का पूरा हक है अगर आप तीन मैच की परफॉर्मेंस देखोगे तो मुंबई के सामने चार ओवर 34 रन 2 विकेट और बेंगलुरु के सामने चार ओवर 19 रन 3 विकेट और हैदराबाद के सामने तो आपको पता ही है चार ओवर चार विकेट 17 रन बहुत ही कमाल की गेंदबाजी है
यार और कोई हल्के भी प्लेयर का विकेट नहीं निकला मी के सामने रोहित शर्मा और रिकेल्टन का निकला विकेट और आरसीबी बेंगलुरु के खिलाफ फिल साल्ट और पाटिकल का विकेट निकाला और इस बार जब गेंदबाजी करने आए तो ट्रैवल सेट को पावर प्ले में आउट किया और इसी विकेट के हिसाब से सिराज ने 100 विकेट निकालिए आईपीएल के और उनके करियर की बेस्ट बोलिंग फिगर आ गई
और सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर आईपीएल 2025 में हो गए और उनसे आगे इस वक्त सिर्फ नूर अहमद हैं लेकिन सिराज ने यह बताया कि इंसान अपने मुकद्दर को बदल सकता है मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया गया था टेस्ट से t20 से ऑडीआई से हर जगह से ड्रॉप कर दिया गया था