यह मुकाबला 12 अप्रैल दिन शनिवार शाम 7:30 बजे हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला जाने वाला है
हैदराबाद के सामने पंजाब की टीम होगी पंजाब की टीम कमाल की ले में नजर आ रही है हैदराबाद की टीम के तोते उड़े हुए हैं यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला है जब-जब इस मैदान पर मुकाबला होता है तब तक फैंस के मन में यह जहां जरूर रहता है कि इस मैच में क्या 300 रन बनेंगे क्या ट्रेविस हेड का बल्ला चलेगा बड़ा ही कमाल का मैच होने वाला है
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है यहां पर बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने के लिए आसानी होती है जिसके चलते अक्सर यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते हैं टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ताकि बड़ा स्कोर खड़ा कर सके और विपक्षी टीम पर स्कोर बोर्ड पर दबाव बनाया जा सके पिच तेज गेंदबाज को भी कुछ मदद दे सकती है खासतौर पर जब मैच आगे बढ़ता है
दोस्तों हैदराबाद के मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते हैं पेट्स कमेंट्स अगर यहां पर टॉस जीतेंगे तो वह बिना सोचे समझे पहले बल्लेबाजी का फैसला करेंगे अगर हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करती है
भले ही इस टीम की फॉर्म खराब चल रही हो जब-जब ऑरेंज आर्मी मैदान पर उतरती है हर एक दिन एक नया दिन होता है और हमेशा फैंस को लगता है कि आज 300 रन बन सकते हैं यानी कि आज फिर आपको इस मैच में 300 लीडिंग रन देखने को मिल सकते हैं बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा हैदराबाद के पास पावरफुल बैटिंग लाइनअप है और पंजाब के पास भी बहुत ही पावरफुल है बैटिंग लाइनअप है
अब हम आपको मौसम का हाल बताने वाले हैं मौसम विभाग के अनुसार दोपहर या शाम के समय हैदराबाद में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा
हैदराबाद और पंजाब के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
SRH VS PBKS HEAD TO HEAD RECORD
MATCH :23
SRH WON :16
PBKS WON : 07
हैदराबाद और पंजाब के बीच में आईपीएल के इतिहास में अभी तक सिर्फ 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें हैदराबाद में शोले जीते हैं और पंजाब ने केवल 7 ही मुकाबले अपने नाम कर पाए हैं
यहां पर एक और चीज हैदराबाद के पेपर में है पिछले जो 5 मुकाबले पंजाब के सामने खेले गए हैं उसमें से 5 में से 4 मुकाबले हैदराबाद ने जीते हैं और पंजाब में केवल एक ही मैच जीता है आखरी बार 2022 में किसी मैच में पंजाब ने हैदराबाद को हराया था
हैदराबाद प्लेइंग 11
1 ट्रेविस हेड
2 अभिषेक शर्मा
3 ईशान किशन
4 सचिन बेबी
5 हेनरी क्लासन
6 अनिकेत वर्मा
7 कमिन्डु मेंडिस
8 सिमरजीत सिंह
9 हर्षल पाटेल
10 मोहम्मद शमी
11 जीशान अंसारी
हैदराबाद के टॉप बल्लेबाज जिन्होंने इस साल कुछ रन बनाए हैं
हेनरिक क्लासन:152 रन
ट्रेविस हेड : 148 रन
अंकित वर्मा : 141 रन
इशान किशन: 127 रन
अगर बात यहां पर ट्रेविस हेड की करें तो यह शुरुआत के दो मैच में कमल के नजर आए पिछले तीन मैच में उनके फार्म भी दगा देती हुई नजर आई है हो सकता है कि इस मैच में ट्रेविस हेड बहुत ही शानदार पाली खिल जाए और अभिषेक शर्मा के बल्ले को ऐसा लग रहा है
जैसे उनके बल्ले को सांप सुन गया है चार पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं बिल्कुल भी फॉर्म नहीं है डबल डिजिट भी रन नहीं बन पाया उन्होंने और यहां पर ईशान किशन की भी ट्रोलिंग हो रही है पहले मैच में जरूर शतक ठोका था लगा था ऐसा की ईशान किशन के पास मौका रहेगा टीम इंडिया में कम बैक करने के लिए लेकिन पिछली चार पारियों में भी ईशान किशन ने डिस्काउंट किया लगातार आउट ऑफ फॉर्म देखने को मिल रहे हैं अनिकेत वर्मा इस टीम के हीरो बनकर आए हैं अनकट प्लेयर के रूप में अनिकेत परमार 141 रन बना चुके हैं बहुत ही अच्छी लाइन में नजर आ रहे हैं
और बात यहां पर गेंदबाजों की करें तो गेंदबाजी में भी यह टीम काफी पीछे नजर आ रही है पिछले साल इस टीम ने फाइनल खेला था लेकिन इस साल ऐसा लगता है की प्लेऑफ में भी जगह नहीं बन पाएगी
मोहम्मद शमी 5 विकेट
जीशान अंसारी 4 विकेट
हर्षल पाटिल 4 विकेट
पैट कमिंस 4 विकेट
गेंदबाजी में कोई भी इस टीम का गेंदबाज पर्पल कैप टॉप नाइन में शामिल नहीं है यही चीज बहुत ही शर्म के कर देती है शमी ने पांच विकेट जरूर लिए हैं लेकिन उनकी भी काफी पिटाई हुई है और एडम जंपा भी जब-जब इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेली उनकी भी ऐसी ही पिटाई हुई है काफी बल्लेबाजों ने इनकी धुनाई की
हैदराबाद की टीम बड़ी बिक्री हुई नजर आ रही है अगर हैदराबाद की टीम कम बैक कर सकती है तो वह अपने बल्लेबाजों के दम पर ही कम बैक कर पाएगी इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ईशान किशन इन तीनो के ऊपर बडी ही जिम्मेदारी रहेगी
पंजाब प्लेइंग 11
पंजाब किंग की (PBKS) PLAYING 11
1 प्रियांश आर्य
2 प्राभ सिमरन
3 श्रेयस अय्यर
4 शशांक सिंह
5 मार्कस स्टोनिस
6 ग्लेन मैक्सवेल
7 अजमतुल्लाह ओमरजाई
8 माइक्रो जंक्शन
9 अर्षदीप सिंह
10 यूजी चहल
11 व्यशक विजय कुमार
